डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार साल पहले लूटपाट के मामले में लूट का माल खरीदने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंःपाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया जिले में फरार और वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए एसपी सुधीर जोशी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 21 जनवरी 2017 को लूट के एक मामले में लूट का सामान खरीदने वाले आरोपी की तलाश की जा रही थी. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई बार दबिश दी है, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता.
थानाधिकारी ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसआई नरेंद्रसिंह, कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, राकेश कुमार, जयवीरसिंह की टीम का गठन किया गया. इस दौरान आरोपी धीरज पिता सोमा भाई परमार निवासी भाटकोटा पुलिस थाना इसरी जिला अरवल्ली गुजरात में होने के बारे में पता चला. जिस पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.
पढ़ेंःश्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 21 जनवरी 2017 को धुली कलाल निवासी बरोठी के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. आरोपी महिला से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे, जिसमे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में लूटी गई चेन को धीरज को बेचना बताया था.