डूंगरपुर.जिले के सरोदा थाना क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है. वाकया के दौरान नाबालिग अपने घर के आंगन में खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक उसे झाड़ियों में ले गया. इस बीच बच्ची के माता-पिता उसे ढूंढते हुए झाड़ी के पास पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
उक्त मामले में सरोदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि नाबालिग बच्ची की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मां ने बताया कि शनिवार को सुबह के समय वो और उसका पति दोनों ही मजदूरी के लिए बाहर गए थे. चार साल की बच्ची समेत उसके तीन बच्चे घर पर ही थे. वहीं, वाकया के दौरान चार साल की मासूम घर के आंगन में खेल रही थी. तभी पड़ोसी युवक उसके घर में आया और वो नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ झाड़ियों में ले गया. जहां उसने नाबालिग संग दुष्कर्म करने की कोशिश की.