आसपुर (डूंगरपुर).साबला थाना क्षेत्र में पिंडावल गांव के पास बैंक में राशि जमा करवाने जा रहे पेट्रोल पंप के सेल्समैन से चार लाख रुपए से अधिक की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश सेल्समैन को बाइक से गिराकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:भरतपुर में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, पिंडावल गांव के समीप साबला-बांसवाड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप का सेल्समैन रमेश, पेट्रोल पंप से चार लाख 40 हजार रुपए कैश लेकर साबला बैंक में जमा करवाने के लिए निकला था. बैंक से कुछ दूरी पर जाते ही पिंडावल गांव से पहले सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े दो बदमाशों ने उसे बाइक से नीचे गिराया और चाकू दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
सेल्समैन से चार लाख रुपए की लूट उसके बाद पीड़ित सेल्समैन ने तुरंत सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी, जिस पर पेट्रोल पंप मालिक और सेल्समैन ने कार से बदमाशों का करीब 6 किलोमीटर तक पीछा भी किया. लेकिन लेकिन बदमाश ओझल हो गए. इसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज किया. मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.