राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 6 महीने की मासूम ने जीती कोरोना की जंग, 4 नेगेटिव मरीजों की अस्पताल से मिली छुट्टी - हिंदी न्यूज

डूंगरपुर जिले में एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर राहत की खबर भी आई है. बता दें कि शनिवार को एक 6 माह की मासूम सहित 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

dungarpur news, rajasthan news, hindi news
स्वस्थ होने के बाद चार मरीजों को भेजा घर

By

Published : May 30, 2020, 5:20 PM IST

डूंगरपुर. जिला कोविड-19 अस्पताल से शनिवार को कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 4 मरीजों को घर भेजा गया. बता दें कि इन मरीजों में एक 6 माह की मासूम बच्ची के साथ ही एक 4 साल का बालक भी शामिल हैं. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. असावा, उपनियंत्रक डॉ. सीपी रावत ने मासूम बच्ची के साथ ही सभी नेगेटिव मरीजों को फूल माला पहनाते हुए डिस्चार्ज टिकट सौपें. साथ ही उनके स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी.

स्वस्थ होने के बाद चार मरीजों को भेजा घर

इस अवसर पर डॉक्टरों ने मरीजों को घर जाने के बाद 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के साथ ही नियमित मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी. वहीं कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुई 6 माह की मासूम बच्ची की इस लड़ाई में उसकी मां ने भी साथ दिया. बता दें कि बेटी के नेगेटिव होने तक वह भी पॉजिटिव वार्ड में ही रहकर बच्ची की देखरेख करती रही, ताकि मासूम पर कोई खतरा नहीं आये.

नन्ही मासूम को घर लेकर जाती मां

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

इसी तरह से एक 4 साल के बच्चे के भी पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर उसे घर के लिए रवाना किया गया. आपको बता दें कि डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल से अब तक पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 17 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज दिया गया है. वहीं अब भी 34 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details