राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: रिहायशी मकान में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 28 हजार रुपए भी बरामद

डूंगरपुर के आसपुर थाना पुलिस गुरुवार को जुआ खेलते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही मौके से 28,300 रुपए भी बरामद किए गए. वहीं, इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.

Dungarpur news, डूंगरपुर समाचार
जुआ खेलते चार गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 9:57 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के आसपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आसपुर थाना इलाके के बड़ौदा गांव में स्थित एक रिहायशी मकान कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और मौके से 28,300 रुपए भी बरामद किए.

आसपुर थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ौदा कस्बे के एक रिहायशी मकान में कुछ युवकों द्वारा अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है, जिसके आधार पर आसपुर थानाधिकारी मय जाप्ता बड़ौदा कस्बे के हॉस्पिटल के पास स्थित नाथूलाल पिता रामचंद्र कलाल के मकान पर पहुंचे. जहां पर मकान का एक दरवाजा बंद कमरा था, जिसके अंदर से कुछ युवकों की आवाज बाहर तक आ रही थी. इस पर थानाधिकारी खान ने उन्हें आवाज दी और बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया.

पढ़ें-डूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त

इस दौरान कमरे के अंदर से चार युवक बाहर आए, जिस पर जांच के दौरान उनके द्वारा कमरे में जुआ खेलना पाया गया. पूछताछ करने पर तीन युवकों ने बंसत पिता वेलचंद कलाल, बंशीलाल पिता देवीलाल खटीक, अशोक पिता नानूराम सेवक निवासी बडौदा होना बताया. वहीं, चौथे युवक ने प्रहलाद पिता रूपशंकर आचार्य निवासी आसपुर होना बताया.

इसके साथ ही चारों अभियुक्तों से जुआ राशि, मोबाइल और ताश के पत्ते जब्त किए गए. इसके बाद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उक्त कार्रवाई के दौरान आसपुर थानाधिकारी रिजवान खान, एएसआई प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details