राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Big Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार - Dungarpur Police

डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर नाकेबंदी के दरमियान चार करोड़ से अधिक कैश जब्त किया है. साथ ही कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  rajasthan-gujarat border  four and a half crore rupees cash recovered  crime in rajasthan  dungarpur news  बिछीवाड़ा थाना पुलिस  Bichiwada Police Station
साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी बरामद

By

Published : May 22, 2021, 5:25 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से साढ़े 4 करोड़ रुपए कैश जब्त करते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी बरामद

बिछीवाड़ा थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, रतनपुर बॉर्डर पर उदयपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई. कार में सीटों के नीचे एक गुप्त केबिन बनाकर रखा हुआ था. पुलिस ने गुप्त खानों को खोलकर देखा तो उसमें बड़ी संख्या में नोटों के बंडल दिखाई दिए. कैश के बारे में कार में सवार दोनों लोग संतोष प्रद जवाब नहीं दे सके.

यह भी पढ़ें:सावधान! SIM KYC अपडेट करने के नाम पर महिला से 99 हजार रुपए से अधिक की ठगी

इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने नोटों से भरी कार को जब्त करते हुए कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद जब्त कार और आरोपियों को लेकर पुलिस थाने पर पहुंची और नोटों की गिनती शुरू कर दी गई. पुलिस ने कार से 4 करोड़ 49 लाख 99 हजार 500 रुपए जब्त कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें:आंगन में सो रहे चाचा की भतीजे ने गला काटकर की हत्या

वहीं पुलिस ने गुजरात के पाटन निवासी रणजीत राजपूत तथा उंझा निवासी नितिन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी मनोज सामरिया के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कैश को दिल्ली से लेकर गुजरात जा रहे थे. पुलिस को यह पूरा मामला हवाला कारोबार से जुड़ा होने का अंदेशा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details