डूंगरपुर.जिले के आदिवासियों के प्रयाग बेणेश्वर धाम पर सोम-माही और जाखम नदी पर गुरुवार को 27 करोड़ के एनिकट की आधारशिला रखी गई. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया, मंत्री लाल चंद कटारिया, मंत्री अशोक चांदना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक गोपीचंद मीणा व महंत अच्युतानंद महाराज ने एनिकट का शिलान्यास किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्रियों ने सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को गिनाया.
मैं खुद बेणेश्वर धाम के चमत्कार का गवाह हूं- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और मंत्रियों के अलावा बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज व आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी एनिकट शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे. दोलपुरा गांव में जिला प्रशासन सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित समारोह को अतिथियों ने संबोधित भी किया. अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि मैं खुद बेणेश्वर धाम के चमत्कार का गवाह हूं. उन्होंने कहा कि बेणेश्वर धाम को विकसित करने के कार्य होने चाहिए. इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. हाल ही में राज्य सरकार ने बेणेश्वर धाम के विकास के लिए 100 करोड़ का प्रावधान भी किया है. डॉ सीपी जोशी ने गांवों के विकास को लेकर कहा कि गांव का वार्ड पंच ठीक से कार्यों का चयन करें तो गांव का विकास आसान हो सकता है.