राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेणेश्वर में 27 करोड़ के एनिकट का शिलान्यास, विधानसभा अध्यक्ष सहित 3 तीन मंत्रियों ने दी सौगात

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने डूंगरपुर में सभा को संबोधित करते हुए बेणेश्वर धाम की महिमा का गुणगान तो किया ही, गहलोत सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया.

Foundation stone of anicut in Beneshwar
बेणेश्वर में 27 करोड़ के एनिकट का शिलान्यास

By

Published : Apr 6, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:08 PM IST

बेणेश्वर में 27 करोड़ के एनिकट का शिलान्यास.

डूंगरपुर.जिले के आदिवासियों के प्रयाग बेणेश्वर धाम पर सोम-माही और जाखम नदी पर गुरुवार को 27 करोड़ के एनिकट की आधारशिला रखी गई. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया, मंत्री लाल चंद कटारिया, मंत्री अशोक चांदना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक गोपीचंद मीणा व महंत अच्युतानंद महाराज ने एनिकट का शिलान्यास किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्रियों ने सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को गिनाया.

मैं खुद बेणेश्वर धाम के चमत्कार का गवाह हूं- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और मंत्रियों के अलावा बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज व आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी एनिकट शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे. दोलपुरा गांव में जिला प्रशासन सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित समारोह को अतिथियों ने संबोधित भी किया. अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि मैं खुद बेणेश्वर धाम के चमत्कार का गवाह हूं. उन्होंने कहा कि बेणेश्वर धाम को विकसित करने के कार्य होने चाहिए. इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. हाल ही में राज्य सरकार ने बेणेश्वर धाम के विकास के लिए 100 करोड़ का प्रावधान भी किया है. डॉ सीपी जोशी ने गांवों के विकास को लेकर कहा कि गांव का वार्ड पंच ठीक से कार्यों का चयन करें तो गांव का विकास आसान हो सकता है.

पढ़ें-सीएम गहलोत का एलान, अब 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा

पानी सहेजना पीढ़ियों का कार्य - मंत्री लालचंद कटारिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पानी सहेजना पीढ़ियों का कार्य होता है. पानी सहजने के लिए वागड़ को सरकार ने करोड़ों का बजट दिया है और इसी से पता चलता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वागड़ के प्रति कितना स्नेह है. समारोह को मंत्री महेंद्रजीत मालविया व मंत्री अशोक चांदना ने भी संबोधित किया. मंत्री मालविया ने कहा कि सरकार ने बेणेश्वर के विकास के लिए कई बार बजट दिया है. लिफ्ट से सिंचाई और घाट निर्माण की भी जल्द सौगात देंगे. मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि यह एनीकट नहीं बन रहा यह एक मिनी डैम है. इस मिनी डैम से आसपास के कई गांवों की दशा और दिशा बदलेगी.

पढ़ें-खुशखबरी : प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details