डूंगरपुर. जिले के डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के गुमानपुरा गांव में रविवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत लॉ कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. एससी वित्त और विकास आयोग के अध्यक्ष, राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव और डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने भवन की आधारशिला रखी. 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का काम एक साल में पूरा होगा. हालाकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी नहीं मिलने के चलते प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई है.
4.5 करोड़ की लागत से बन रहा भवन :इस मौके पर अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी जिले के युवाओं को कानून की शिक्षा के लिए बजट में डूंगरपुर जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा की थी. इसी के तहत आज कॉलेज के भवन की नींव रखी गई है. उन्होंने कहा कि 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का काम एक साल में पूरा होगा.