डूंगरपुर.कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से महंगाई के खिलाफ सामने प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर जमकर निशाना साधा.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन इस दौरान पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि आज देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ दी है, जिससे हर व्यक्ति जूझ रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है, इसलिए राज्य सरकार को सड़कों पर उतरना पड़ा. भगोरा ने कहा कि भाजपा के लोग 10 साल पहले पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे थे, लेकिन आज जब दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है तो भाजपा चुप है. जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है.
पढ़ें-IOCL की लाइन से तेल चोरी के मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले राष्ट्रभक्ति की बातें करते थे, लेकिन आज पाकिस्तान आंखे दिखा रहा है, चीन ने भारत की धरती पर कब्जा कर लिया है, फिर भी केंद्र की मोदी सरकार जनता को कोई जवाब तक नहीं दे रही है. धरने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व विधायक लालशंकर घाटियां, पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
पूर्व सांसद भगोरा ने भाजपा पर साधा निशाना जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...
मंहगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग रखी है. इससे पहले पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा जिला कांग्रेस कमेटी से साइकिल लेकर निकले और विरोध जताया.