डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तीन बार पूर्व विधायक रहे राइया मीणा का निधन हो गया. सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं उनके निधन के समाचार के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.
आसपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे राइया मीणा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसके बाद उन्हें डूंगरपूर अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. इस दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह से उनकी तबीयत ज्यादा नाजुक हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और आखिरकार दोपहर के समय उन्होंने दम तोड़ दिया.