डूंगरपुर.जन सुनवाई में ग्रामीणों ने राशन डीलर की मनमानी और समय पर राशन नहीं देने की शिकायत मंत्री से की. जिस पर मंत्री मीणा ने कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी को जांच करवाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जन सुनवाई में पूर्व प्रधान देवराम रोत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना में ठेकेदार की भी शिकायत की. देवराम ने ठेकेदार पर गरीब परिवारों से राशि वसूलने के साथ ही घटिया पोल लगाने का आरोप लगाया.
जिस पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जन सुनवाई में पेयजल, सड़क और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए. जन सुनवाई के बाद मंत्री रमेशचंद मीणा मीडिया से रूबरू हुए.