राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बाढ़ जैसे हालात, गलियाकोट में अलर्ट जारी कर करवाए जा रहे गांव खाली - dungarpur news

डूंगरपुर में माही बजाज के सभी गेट खुलने के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, वहीं गलियाकोट में प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी करते हुए गांव को खाली कराया जा रहा है. वहीं उपखण्ड अधिकारी और पुलिस के जवान प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को क्षेत्र खाली करने के निर्देश दे रहे हैं.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news

By

Published : Sep 15, 2019, 6:25 PM IST

डूंगरपुर.बांसवाड़ा जिले में हुई मूसलाधार बारिश और माही बजाज सागर के सभी 16 गेट खोलने से निकल रही अथाह जल राशि जिले में परेशानी का कारण बन चुकी है. बेणेश्वर धाम सहित जिले के कई पुलों पर माही बांध से आने वाला पानी 10 से 15 फिट ऊपर तक बह रहा है. जिसके चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तो जिले के गलियाकोट कस्बे में भी गुजरात के कडाणा बांध का बैक वाटर खतरे के निशान तक पंहुच गया. जिसके चलते प्रशासन कस्बे में घरों को खाली करवाने में लगा है.

गलियाकोट में खतरे के निशान तक पंहुचा पानी, प्रशासन ने खाली करवाए घर

पढ़ें- असुरक्षित टैटू का बढ़ रहा है चलन, त्वचा को पहुंचा रहा नुकसान

गुजरात के कडाना बांध के बैक वाटर क्षेत्र में आने वाले जिले के गलियाकोट कस्बे में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कस्बे के निचले इलाके खाली करने की चेतावनी जारी कर दी है. गलियाकोट में कडाना का बैक वाटर खतरे के निशान 423 के करीब पंहुच गया है, जहा पर पानी गलियाकोट कस्बे के निचले हिस्से के घरों में घुसने का खतरा रहता है. प्रशासन ने लोगों को अपने घर खाली करते हुए सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कह दिया गया है.

पढ़ें: एसपी के आदेश पर चिड़ावा में चला सघन चेकिंग अभियान, 102 वाहनों पर हुई कार्रवाई

गलियाकोट तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी और पुलिस के जवान प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को क्षेत्र खाली करने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर ऐलान के जरीए भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी जा रही है. बता दें कि कडाणा बांध के बेक वाटर में आने वाले गलियाकोट कस्बे में पानी खतरे के निशान के करीब आ चुका है और पानी की आवक लगातार जारी है. जिसके चलते तहसीलदार ने सार्वजनिक सूचना जाहिर कर प्रभावित क्षेत्र खाली करने के आदेश जारी किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details