राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur News: महिला की मौत पर मांगा 50 लाख का मौताणा...नहीं देने पर घर में की तोड़फोड़ और लूटपाट, 5 गिरफ्तार - 50 लाख रुपए मौताणे की मांग

डूंगरपुर जिले में महिला की मौत के बाद 50 लाख रुपए मौताणे की मांग को लेकर घर पर हमला बोलने वाले पांच आरोपियों (Five accused arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Five arrested in house vandalism case in Dungarpur
डूंगरपुर में घर में तोड़फोड़ और लूटपाट मामले में पांच गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:06 PM IST

डूंगरपुर.जिले की चौरासी थाना पुलिस ने 50 लाख के मौताणे की मांग को लेकर बेडसा फला कोढाला में एक घर पर हमला करने के मामले में 5 आरोपियों (Five accused arrested) को गिरफ्तार किया है. चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की 3 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी गई थी की तीन माह पहले बेडसा फला कोढाला निवासी शान्ति व दिनेश की बाइक से टक्कर हुई थी.

हादसे में शांति की मौके पर मौत हो गई थी. जिसके बाद से मृतक शान्ति के परिजन दिनेश के परिजनों से 50 लाख मौताणे की मांग कर रहे थे और धमकी दे रहे थे. इसी बीच 2 अक्टूबर को खेमराज खांट, सोमा खांट, राहुल खांट, बंशीलाल खांट और महेश खांट ने दिनेश के परिजनों के घर पर तलवार और लट्ठ लेकर हमला बोल दिया था.

महिला की मौत पर मांगा 50 लाख का मौताणा,नहीं देने पर घर में की तोड़फोड़ और लूटपाट

पढ़ें. Love Triangle: त्रिकोण प्रेम में प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पुराने प्रेमी की हत्या

इस दौरान दिनेश का परिवार जान बचाकार वहां से भाग गए थे. पीछे से हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पांचों आरोपियों को चौरासी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details