डूंगरपुर.जिले की चौरासी थाना पुलिस ने 50 लाख के मौताणे की मांग को लेकर बेडसा फला कोढाला में एक घर पर हमला करने के मामले में 5 आरोपियों (Five accused arrested) को गिरफ्तार किया है. चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की 3 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी गई थी की तीन माह पहले बेडसा फला कोढाला निवासी शान्ति व दिनेश की बाइक से टक्कर हुई थी.
हादसे में शांति की मौके पर मौत हो गई थी. जिसके बाद से मृतक शान्ति के परिजन दिनेश के परिजनों से 50 लाख मौताणे की मांग कर रहे थे और धमकी दे रहे थे. इसी बीच 2 अक्टूबर को खेमराज खांट, सोमा खांट, राहुल खांट, बंशीलाल खांट और महेश खांट ने दिनेश के परिजनों के घर पर तलवार और लट्ठ लेकर हमला बोल दिया था.