राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में युवती ने कम अंक आने पर दी जान, तनाव में थी BSc की छात्रा - Veer Bala Kali Bai Government GIrls College

डूंगरपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा ने जहर का सेवन कर जान दे (Student Commits Suicide by Consuming Poison in Dungarpur) दी. बताया जा रहा है कि परीक्षा में नम्बर कम आने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया.

dungarpur
कम मिले अंक तो सह नहीं पाई, छात्रा ने दी जान

By

Published : Jan 4, 2022, 12:07 PM IST

डूंगरपुर.डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित शिशोद गाव में कॉलेज छात्रा की विषाक्त सेवन से मौत हो (Student Commits Suicide by Consuming Poison in Dungarpur) गयी. छात्रा फर्स्ट ईयर में अंक कम आने से तनाव में थी. पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय दीपांशी (पुत्री लक्ष्मीनारायण परमार) फर्स्ट ईयर में 65 फीसदी अंक आने से तनाव में थी.

65 फीसदी अंक से दुखी थी छात्रा

पिता लक्ष्मीनारायण के अनुसार उनकी बेटी वीरबाला कालीबाई कन्या महाविद्यालय (Veer Bala Kali Bai Government GIrls College) में पढ़ती थी. 30 दिसम्बर 2021 को उसने रिजल्ट देखा. वो 65 प्रतिशत अंक के साथ प्रमोट हो गई थी. लेकिन उसे अपेक्षा से काफी कम अंक मिले थे. इससे वो काफी तनाव में चल रही थी.

पढ़ें- Jodhpur Suicide Case : IAS की पुत्रवधू ने जहर खाकर की आत्महत्या, डेढ़ माह पहले ही हुआ था विवाह...

जिला अस्पताल में तोड़ा दम

इस बीच सोमवार देर शाम दीपांशी घर पर जब अकेली थी तो उसने जहर का सेवन कर लिया. हालात बिगड़ने पर उसे परिजन जिला अस्पताल (Dungarpur City Hospital) लेकर आए. यहीं जहां आज अलसुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details