डूंगरपुर.डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित शिशोद गाव में कॉलेज छात्रा की विषाक्त सेवन से मौत हो (Student Commits Suicide by Consuming Poison in Dungarpur) गयी. छात्रा फर्स्ट ईयर में अंक कम आने से तनाव में थी. पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय दीपांशी (पुत्री लक्ष्मीनारायण परमार) फर्स्ट ईयर में 65 फीसदी अंक आने से तनाव में थी.
65 फीसदी अंक से दुखी थी छात्रा
पिता लक्ष्मीनारायण के अनुसार उनकी बेटी वीरबाला कालीबाई कन्या महाविद्यालय (Veer Bala Kali Bai Government GIrls College) में पढ़ती थी. 30 दिसम्बर 2021 को उसने रिजल्ट देखा. वो 65 प्रतिशत अंक के साथ प्रमोट हो गई थी. लेकिन उसे अपेक्षा से काफी कम अंक मिले थे. इससे वो काफी तनाव में चल रही थी.