डूंगरपुर.नगर परिषद बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित सभापति अमृत कलासुआ ने की. डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा, उपसभापति सुदर्शन जैन और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे.
डूंगरपुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक बैठक की शुरुआत स्वागत रस्म ओर परिचय के साथ हुई. इसके बाद नगर परिषद कब वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा शुरू की गई तो निर्दलीय पार्षद शार्दुल सिंह राठौड़ ने बजट का पूरा ब्यौरा देने की मांग की. इस पर सभापति के निर्देशों पर सभी पार्षदों को बजट ब्यौरा दिया गया. बैठक में 1 अरब 7 करोड़ 42 लाख 33 हजार रुपये का बजट पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 10 करोड़ रुपए कम है.
यह भी पढ़ें:विकास के कार्यों को राजनीतिक चश्मे से न देखे कोई : डोटासरा
बैठक के दौरान सभापति ने परिषद क्षेत्र में हस्तकला के कारीगरों के लिए शिल्पग्राम की तर्ज़ पर बाजार विकसित करने की बात कही, जिसकी सभी ने सराहना की. वहीं 33 साल बाद परिषद में मास्टर प्लान लागू और नई सड़कों के निर्माण को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा स्टेट ग्रांट एक्ट में जारी पट्टों, परिषद की संपत्तियों को बेचने की जगह किराए या लीज पर देकर आय अर्जित करने, सफाई कार्य के लिए ट्रैक्टर व अन्य की खरीदारी का अनुमोदन किया गया.
बैठक में राज्य सरकार की ओर से सागवाड़ा नगर पालिका को 110 करोड़ रुपए का बजट दिए जाने पर डूंगरपुर परिषद की ओर से भी प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.