डूंगरपुर. जिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. 62 वर्षीय महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई, जबकि शाम के समय आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के साबला निवासी एक परिवार 30 जून की रात को मुंंबई से धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ आया था. जहां महिला और उसका पति सहित परिवार के 7 लोग अपनी बेटी के घर पर रूक गए. इसी दौरान 1 जुलाई को महिला की तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग उसे सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां जांच में कोरोना संदिग्ध होने पर उसे डूंगरपुर के लिए रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसका सैंपल लेकर इलाज शुरू कर दिया. लेकिन दौरान गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई.
पढ़ें:कोटा: सगाई में आए बाप-बेटी मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संदिग्ध महिला की मौत होते ही परिवार के लोग वहां से रवाना हो गए. वहीं, महिला के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया और कोरोना सैंपल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा था. देर शाम को महिला के कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.