डूंगरपुर.शहर के नया बस स्टैंड के सामने एक रसोई गैस (LPG) सिलेंडर से भरे टेम्पो में आग गई. लेकिन चालक की सूझबूझ और लोगों के सहयोग से बड़ा हादसा होने से टल गया.
जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर में नया बस स्टैंड के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार शहर में नया बस स्टैंड के पास गैस सिलेंडर से भरा एक टेम्पो निकल रहा था. तभी अचानक टेम्पो में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुंआ निकला. हालांकि, इसके बाद टेम्पो चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए टेम्पो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.