राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सारणेश्वर जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, 10 बीघा क्षेत्र में पेड़-पौधे जलकर राख - Dungpur Saraneshwar Jungle

डूंगरपुर के घाटी मोहल्ले से लगे सारणेश्वर जंगल में अज्ञात असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगा दी गई. जिसमें करीब 10 बीघा से ज्यादा का जंगल जल गया. सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक काफी पेड़-पौधे और जंगल क्षेत्र जलकर राख हो गया था.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungarpur news, rajasthan news
सारणेश्वर जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

By

Published : Mar 26, 2021, 5:42 PM IST

डूंगरपुर. जिलेभर में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. वहीं, इसकी आड़ में असामाजिक तत्व जमीनों पर कब्जा करने के लिए जंगल को आग के हवाले कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला है.

जहां शहर के घाटी मोहल्ले से आगे सारणेश्वर के जंगल का है. यहां की जमीनों पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार दोपहर के समय आग लगा दी है. जिसपर हवा तेज होने से आग तेजी से फैल गई. जिससे देखकर मांडवा गांव की ओर जाने वाले लोगों ने नगर परिषद को इसकी सूचना दी.

इसके बाद मौके पर नगर परिषद की 2 दमकल की गाडियां पंहुची लेकिन आग पहाड़ों पर काफी ऊंचाई तक फैल गई थी. इससे जंगल में बड़ी संख्या में पेड़-पौधे, झाड़ियां जलकर राख हो गई.

पढ़ें:कोटा: यूडीएच मंत्री के आवास के सामने से यूआईटी ने हटाया अतिक्रमण

जिसके बाद दमकलों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक 10 बीघा से ज्यादा क्षेत्र का जंगल आग से खाक हो गया था. गनीमत रही कि पहाड़ियों में फैली आग आबादी क्षेत्र तक नहीं पंहुची. जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details