डूंगरपुर. जिलेभर में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. वहीं, इसकी आड़ में असामाजिक तत्व जमीनों पर कब्जा करने के लिए जंगल को आग के हवाले कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला है.
जहां शहर के घाटी मोहल्ले से आगे सारणेश्वर के जंगल का है. यहां की जमीनों पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार दोपहर के समय आग लगा दी है. जिसपर हवा तेज होने से आग तेजी से फैल गई. जिससे देखकर मांडवा गांव की ओर जाने वाले लोगों ने नगर परिषद को इसकी सूचना दी.