डूंगरपुर. विधायक गणेश घोघरा समेत 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मंगलवार को पट्टों के आवंटन को लेकर एसडीएम समेत सरकारी विभागीय अधिकारियों को पंचायत भवन में बंद करने के आरोप में एफआईआर दर्ज (FIR against Mla Ganesh Ghoghra) किया गया है. डूंगरपुर के तहसीलदार ने केस दर्ज करवाया है. विधायक पर एसडीएम समेत अधिकारियों पर गैर कानूनी तरीके से दबाव बनाने के आरोप लगाए गए हैं.
रिपोर्ट में तहसीलदार संजय सरपोटा ने बताया कि सुरपुर पंचायत में कल यानी मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर चल रहा था. इस बीच विधायक गणेश घोघरा समेत 50 से ज्यादा लोग आए. उन्होंने बताया कि विधायक गैर कानूनी तरीके से लोगों को पट्टे देने के लिए दबाव बना रहे थे. उनको जब कानूनी रूप से ऐसा करने से मना किया गया तो विधायक के साथ आए लोगों ने एसडीएम और सभी सरकारी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया. साथ ही पंचायत भवन पर तालाबंदी कर जबरन कृषि और सरकारी जमीन को आवंटित करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया.