राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसपुर में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, डूंगरपुर-बनकोड़ा के बीच खिताबी जंग - सीमलवाड़ा क्रिकेट

आसपुर के बनकोड़ा गांव में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए. जिसमें फाइनल मैच के लिए बनकोड़ा ए और डूंगरपुर बी ने जगह बनाई. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार सुबह 11 बजे से रखा गया है.

डूंगरपुर की खबर, rajbhoi community, चोखला डूंगरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट, डूंगरपुर-बनकोड़ा फाइनल मैच
राजभोई समाज की जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

By

Published : Jan 2, 2020, 8:49 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर). बनकोड़ा गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. राजभोई समाज, चोखला डूंगरपुर ने जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की है. बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए. जिसमें फाइनल मैच के लिए बनकोड़ा ए और डूंगरपुर बी ने जगह बनाई.

राजभोई समाज की जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

समाज के दिनेश भोई ने बताया, कि बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बनकोड़ा ए और साकानी के बीच मैच हुआ. जिसमें साकानी ने पहले बल्लेबाजी की. प्रवीण 62 और नरेश 35 रन की मदद से निर्धारित ओवरों में 147 रन बनाए.

वहीं बनकोड़ा के रवि ने तीन विकेट लिए. जवाब में बनकोड़ा टीम ने अभिषेक के 54 और मुकेश भोई के 36 रन की मदद से 4 विकेट से जीत हासिल की. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सीमलवाड़ा और डूंगरपुर के बीच हुआ. सीमलवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी की. हितेश के 24, राजेश के 16 और कीर्ति के 20 रन की मदद से 106 रन पर टीम सिमट गई. डूंगरपुर टीम के अनिल ने चार, मनोज ने तीन विकेट लिए.

पढ़ें:चिकित्सा मंत्री ने लिया एक्शन, 2 डॉक्टर और 3 नर्सिंग स्टाफ को किया सस्पेंड, 3 अन्य संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी

डूंगरपुर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अनिल के 46, प्रीतम के 10 रन की मदद से 4 विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की. सीमलवाड़ा के आकाश और हितेश ने दो-दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच अनिल भोई, डूंगरपुर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details