राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के साबला के जंगलों में लगी भीषण आग, 8 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू - Rajasthan News

डूंगरपुर जिले के सुनानी पहाड़ी में लगी भीषण आग पर पिछले 8 घंटों में काबू नहीं पाया जा सका है. पहाड़ी में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है और कई किलोमीटर के क्षेत्र को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है.

Fierce fire in Sabla forests of Dungarpur
डूंगरपुर के साबला के जंगलों में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 29, 2021, 9:01 PM IST

डूंगरपुर. जिले के साबला कस्बे के सुनानी पहाड़ी में सुबह से लगी भीषण आग पर पिछले 8 घंटों में काबू नहीं पाया जा सका है. पहाड़ी में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है और कई किलोमीटर के क्षेत्र को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं, अब तक आग बुझाने के प्रयास नाकाफी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

डूंगरपुर के साबला के जंगलों में लगी भीषण आग

पढ़ें- डूंगरपुर: साबला जंगल क्षेत्र में भीषण आग एक किलोमीटर क्षेत्र में फैली, जंगल को भारी नुकसान

साबला कस्बे उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे से सटी सुनानी पहाड़ी में सोमवार दोपहर के समय से अचानक आग लग गई, इसके बाद से आग लगातार बढ़ती जा रही है. आग ने करीब 2 किलोमीटर से ज्यादा के जंगल क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है और आग लगातार आगे बढ़ते हुए आबादी क्षेत्रों की ओर जा रही है.

सुनानी पहाड़ी की तलहटी में कई होटल और सामने के हिस्से में पेट्रोल पंप मौजूद है. पहाड़ी में करीब 2 से 2.5 किमी तक फैली भीषण आग लोगों में दहशत का कारण बन रही है. वहीं, मौके पर तीन दमकल वाहन पहुंची है, जो लगातार आग को बुझाने में जुटी हुई है. लेकिन, आग इतनी फैल चुकी है कि अब तक के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.

वहीं, विभाग के 30 कार्मिक, पुलिस जवान सहित साबला कस्बे के 100 से ज्यादा युवा पहाड़ियों पर स्थित जंगल मे फैली आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस आग ने पिछले 8 घंटों में भीषण रूप ले लिया है. वहीं, जंगल क्षेत्र में आग लगने के कारण काबू पाने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details