राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव, शिवभक्तों का लगा तांता - डूंगरपुर में शिव मंदिर

भगवान शिव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि को लेकर डूंगरपुर में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. सुबह से ही शिव मंदिर में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

dungarpur news, Mahashivaratri celebrated
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव

By

Published : Mar 11, 2021, 2:24 PM IST

डूंगरपुर. भगवान शिव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि आज है और इसे लेकर जिलेभर में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. सुबह से शिव मंदिर में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं और भोले बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है. हर कोई भगवान भोलेनाथ को अपने तरीके से प्रसन्न करने में लगा हैं. कई जगहों पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेले भी भरे हैं.

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य आज गुरुवार सुबह से ही शिव मंदिरों के कपाट खुल गए. भगवान शिवजी की नित्य पूजा अर्चना की गई. शिवजी को जलाभिषेक, दुग्धभिषेक, पंचामृत अभिषेक के साथ ही आंक के फूलों और बिल्व पत्र से भगवान की पूजा की गई. इसके साथ ही शिव मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों और दर्शनार्थियों का तांता लग गया. मंदिरों में शिव भक्ताम्बर पाठ सहित शिवजी के प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की गईं. मंदिरों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे गूंज उठे.

यह भी पढ़ें-आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में शातिर ठग गिरफ्तार

डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर नया महादेव मंदिर, धनेश्वर शिवालय, सारणेश्वर शिवालय सहित कई शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. यहां मंदिरों में भगवान शिवजी की भव्य आंगी की गई. इसी तरह जिले के देवसोमनाथ महादेव मंदिर, भुवनेश्वर शिवालय, देवला संगमेश्वर महादेव, बेणेश्वर शाम शिव मंदिर जिलेभर के शिव मंदिरों में दर्शनों के लिए सुबह से तांता लगा रहा. वहीं देवसोमनाथ, भुवनेश्वर सहित कई शिव मंदिरों के आसपास मेला भरा ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details