राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत - Dungarpur news

डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 पर रतनपुर के पास सड़क पार करते समय एक पैंथर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मादा पैंथर की मौत हो गई. इसके बाद पैंथर के शव को पशु अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड की ओर से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

rajasthan news, Dungarpur news, डूंगरपुर में पैंथर की मौत, टक्कर से मादा पैंथर की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर, मादा पैंथर की मौत
मादा पैंथर की मौत

By

Published : Jan 16, 2020, 5:02 PM IST

डूंगरपुर.जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 8 पर रतनपुर के पास सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही पैंथर की मौत हो गई. सात ही वन विभाग ने पैंथर के शव का मौके पर पंचनामा बनवाया गया है. वहीं पैंथर की मौत की खबर पर वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है.

मादा पैंथर की मौत

मामले के अनुसार नेशनल हाइवे 8 पर रतनपुर के पास एक पैंथर सड़क पार कर रहा था. इस दौरान गुजरात की ओर से आए एक अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. पैंथर के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर बिछीवाड़ा रेंजर धुलाराम पंचाल मौके पर पंहुचे.

पढ़ेंः मकान के फ्रंट पर लगी रेलिंग के बीच में गैप होने से गिरा 20 माह का बच्चा, इलाज के दौरान मौत

इसके बाद पैंथर के शव को पशु अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का दो नदी नर्सरी पर उच्चाधिकारियों की मौजदूगी में निस्तारण किया गया. वन विभाग के अनुसार मृत मादा पैंथर करीब डेढ़ साल की थी.

बता दें कि इससे पहले भी सड़क हादसों में पैंथर की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पिछले सालों में भुख-प्यास से भी पैंथर की मौत हुई है, जिस कारण वन्यजीव प्रेमियो में निराशा का माहौल है. वहीं वन विभाग के अनुसार मृत मादा पैंथर करीब डेढ़ साल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details