डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के नवलश्याम गांव में गुरुवार को एक बेटी की शादी के दिन ही एक पिता की अर्थी उठी. हालांकि, पिता की मौत के बाद शादी निरस्त कर दी गई. वहीं युवक की मौत आठ दिन पहले मारपीट के कारण हुई है, जिस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नवलश्याम निवासी कांतिलाल कलासुआ और गांव के ही रमेश के परिवार के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते रमेश पुत्र लक्ष्मण, पप्पू पुत्र लक्ष्मण, मोहन पुत्र लालजी और दिनेश सहित अन्य लोगों ने कांतिलाल के साथ मारपीट की, जिससे कांतिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे इलाज के लिए बिछीवाड़ा और फिर गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल लेकर गए. वहां से 26 अप्रैल को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया था. इलाज के दौरान कांतिलाल ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिवार में मातम पसर गया.
यह भी पढ़ें:बेखौफ बदमाश! पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या के बाद महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर