डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है, जहां चार बच्चों के पिता ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार शहर से सटे भंडारिया गांव निवासी महेंद्र खराड़ी उम्र 35 वर्ष रात को खाना खाने के बाद घर मे सोया था.
बुधवार सुबह महेंद्र की पत्नी उठी और देखा तो उसका पति घर में एक लकड़ी के पाट से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था. यह देख पत्नी चिखने-चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए. लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.