डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के झींझवा सेंगल महूड़ी के जंगलों में एक 33 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला. व्यक्ति दो दिन से लापता था. उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन बेटा घर आता इससे पहले उसकी मौत की खबर आ गई.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार राजेंद्र डामोर (33 वर्ष) निवासी झींझवा फला सेंगल महूडी बुधवार शाम को अपने घर से निकला गया था. इसके बाद राजेंद्र अपने घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे.
लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इस पर राजेंद्र के पिता हुकाजी डामोर ने बिछीवाड़ा थाने में गुरुवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी थी. परिवार अपने स्तर पर तलाश कर रहा था, पुलिस भी गुमशुदा की तलाश में जुटी. लेकिन राजेंद्र का शव जंगल में फंदे से लटका मिला.