डूंगरपुर: जिले में अखिल भारतीय किसान संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से कृषि कानून के विरोध में रैली निकाली गई. किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीमलवाडा से अखिल भारतीय किसान सभा की रैली रवाना हुई जो की विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंची जहां पर किसानों ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लागू कर किसानों के विरोधी काम किया है.