राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : कृषि कानून के विरोध में किसानों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन... - कृषि कानून का विरोध

कृषि कानून के विरोध में सोमवार को डूंगरपुर जिले में भी किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द किसान कानून को केंद्र सरकार वापस ले.

protest against agricultural law, farmer protest in dungarpur, कृषि कानून का विरोध
कृषि कानून के विरोध में डूंगरपुर में किसानों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया

By

Published : Dec 14, 2020, 5:45 PM IST

डूंगरपुर: जिले में अखिल भारतीय किसान संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से कृषि कानून के विरोध में रैली निकाली गई. किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया.

कृषि कानून के विरोध में डूंगरपुर में किसानों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया

इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीमलवाडा से अखिल भारतीय किसान सभा की रैली रवाना हुई जो की विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंची जहां पर किसानों ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लागू कर किसानों के विरोधी काम किया है.

ये भी पढ़ें:'हमें बड़े चेहरे की जरूरत नहीं'...सतीश पूनिया का ये बयान तिवाड़ी को अपमानित करने वालाः डोटासरा

यह कानून पूरी तरह से कॉर्पोरेट सेक्टर को बढ़ावा देगा. इनके द्वारा खाद्यान्न आपुर्ति पर नियंत्रण, जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा किसानों को इसका नुकसान होगा जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम भी नहीं मिल पायेगा. किसान सभा ने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details