राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मुंडेर पर लगी मोटर चेक करने गया किसान...पैर फिसला, कुएं में गिरने से मौत - डूंगरपुर की खबर

डूंगरपुर में शनिवार को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत के कुएं पर मुंडेर पर पानी की मोटर देखने के दौरान एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने किसान का शव कुएं से बाहर निकाला. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
किसान के कुंए में डूबने से मौत

By

Published : Jan 2, 2021, 9:28 PM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव में खेत में काम करने के दौरान एक किसान की कुएं में डूबने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग कुएं पर इकट्ठे हो गए. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार शिशोद निवासी 40 वर्षीय किसान कालू हड़ात शनिवार को खेतों में गया था. लग कुएं के पास लगी पानी की मोटर चेक कर रहा था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में गिर पड़ा.

किसान की कुएं में डूबने से मौत

हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग तुरंत कुएं के पास पहुंचे, ग्रामीणों ने कुएं में उतर कर कालू को संभाला और काफी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें:सीकर में घर की छत से चोरी हुए 140 कबूतर....पुलिस के लिए सिरदर्द बनी वारदात

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मृतक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details