डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाडा गांव में एक किसान की खेतों में पानी सिंचाई के लिए मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार बलवाड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय शंकर बरंडा अपने खेतो पर गेहूं की फसल को पानी पिलाने के लिए गया था. इस दौरान बिजली की मोटर चालू करते हुए किसान शंकर को करंट का जोर का झटका लग गया और वह मौके पर बेसुध हो गया. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में डूंगरपुर जिला अस्पताल के ले गए. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.