राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने डाला वोट - महिला के अंतिम संस्कार से पहले परिवार का मतदान,

डूंगरपुर में एक परिवार में मौत के बाद भी परिवार के लोग दाह संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचे और इसके बाद अंतिम संस्कार किया. रिटायर्ड फौजी के इस परिवार ने मातम के माहौल के बीच मतदान कर वोट का महत्व समझाया है.

वृद्धा के अंतिम संस्कार के पहले परिवार ने डाला वोट

By

Published : Apr 29, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 12:29 PM IST

डूंगरपुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों का उत्साह देखकर ही बन रहा है. प्रदेशभर से ऐसी तस्वीरें आई है. जिससे साफ होता है कि वोट डालने को लेकर वोटर्स कितने जागरूक है. वहीं डूंगरपुर से भी मतदान जागरूकता को लेकर एक ऐसी ही तस्वीर आई है. जहां घर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. लेकिन दाह संस्कार से पहले पति, बेटा, देवर सहित परिवार के लोगों ने पहले वोट डाला.

वृद्धा के अंतिम संस्कार के पहले परिवार ने डाला वोट

पूरी खबर डूंगरपुरके गुमानपुरा पंचायत के नलवा फला गांव की है. जहां बुजुर्ग महिला फन्नू मेणात 70 वर्ष की रविवार रात के समय अचानक मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में मातम छा गया. मौत के समाचार सुनकर घर पर परिवार-रिश्तेदार ओर गांव के लोग जमा हो गए, लेकिन सोमवार सुबह होते ही रिटायर्ड फौजी के इस परिवार ने फन्नू के अंतिम संस्कार से पहले वोट करने के लिए ठानी.

रिटायर्ड फौजी फन्नू के पति रामचंद्र मेणात, रिटायर्ड फौजी बेटा गणेश मेणात और रिटायर्ड फौजी देवर राजेन्द्र सहित परिवार के सभी लोग गांव के ही बने अपने मतदान केंद्र पर पंहुचे जहां मतदान किया. इसके बाद परिवार के लोगों ने बतााय कि देश में विकास के लिए वोट जरूरी है. इसलिए वह पहले वोट करने गए. इसके बाद फन्नू का अंतिम संस्कार किया गया. एक परिवार में मौत के बाद भी परिवार के लोग दाह संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचे और इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. रिटायर्ड फौजी के इस परिवार ने मातम के माहौल के बीच मतदान कर वोट का महत्व समझाया है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details