आसपुर (डूंगरपुर). भारत में अब तक कोरोना के 151 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इसी बीच राजस्थान के करीब 80 से अधिक बच्चे फिलीपींस में फंसे हुए हैं. इधर बच्चों के वहां फंसे होने से अभिभावक भी परेशान हैं. बुधवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम अभिभावकों ने ज्ञापन सौपकर बच्चों को भारत लाने की मांग की है.
फिलीपींस में फंसे बच्चों को वापस लाने की परिजनों ने लगाई गुहार जिले के पूंजपुर गांव के प्रभव रावल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते फिलीपींस की सरकार ने 20 मार्च तक सभी को यहां से वतन जाने के एयरपोर्ट सेवा की लिए छूट दे रखी थी, लेकिन भारत सरकार ने बिना किसी सूचना के एयरपोर्ट हवाई यात्रा की सेवाओं पर मंगलवार से पाबंदी लगा देने से मलेशिया एयरपोर्ट पर कई विद्यार्थी खड़े हैं.
यह भी पढे़ं-फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
रावल की भी 19 मार्च को फ्लाइट की टिकट थी. ऐसे में जिले के साथ बच्चे वहां पर है. इनमें से दो बच्चे निकल भी चुके हैं. जिले से प्रबव रावल, ईशा भट्ट, जिनल पटेल, हितेश पाटिदार, प्रक्रमसिंह झाला, जतिन जैन, चेतना पाटिदार आदि अध्ययनरत हैं. इनमें से जिनल पटेल वतन के लिए रवाना हो गई है. जिसकी जानकारी जिनल के पिता चिमनलाल पटेल वमासा ने दी.
वीडियो वायरल कर की अपील
फिलीपींस में मौजूद भारतीय विद्यार्थियों ने मंगलवार को वीडियो बनाकर वायरल किया. इसमें वे बता रहे हैं कि फिलीपींस में 100 से ज्यादा भारतीय बच्चे फंसे हुए हैं. उन्होंने वीडियो के जरिए भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री तक ट्विटर सहित अन्य माध्यमों से भी संदेश भिजवाया है.