डूंगरपुर.जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने एक आदेश जारी कर जिले में बीट स्तर पर पुलिस जनसम्पर्क अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने बताया कि जनता और पुलिस के बीच आपसी तालमेल स्थापित करने के साथ ही पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि, बीट में होने वाली वारदातों की रोकथाम, अनसुलझे मामलो में आमजनता का सहयोग लेकर उनका समाधान करने, कानून व्यवस्था, सामाजिक सदभाव बनाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.
डूंगरपुर में अब हर बीट कांस्टेबल अपनी बीट में करेगा जनसम्पर्क कार्यक्रम एसपी ने कहा कि जनता पुलिस के लिए तीसरी आँख और कान की तरह है जो किसी भी घटना की रोकथाम या कानून व्यवस्था में पुलिस की मदद कर सकती है. पुलिस जनसम्पर्क अभियान के तहत जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट में जाएंगे और लोगो से आपसी समन्वय स्थापित करेंगे. लोगो से उनके गांव, मोहल्लों में होने वाली घटना, समस्या पर बातचीत करेंगे.
पढ़ेंःअरुण जेटली की यादें : जब राजस्थान भाजपा ने की थी जयपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश, लेकिन...
इसके बाद छोटे-मोटे मामलो का मौके पर ही समाधान का प्रयास भी किया जाएगा. बीट जनसम्पर्क मीटिंग हर माह में दो बार पहले ओर तीसरे शनिवार को आयोजित की जाएगी. मीटिंग में पुलिस युवा मित्र, मोतबीर, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, सीएलजी मेम्बर और गांव के लोग होंगे. पुलिस उनसे तालमेल बनाएगी जिससे कि पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत हो सकेगा.
यह देंगे जानकारी
बीट मीटिंग के दौरान बाल विवाह रोकने, बाल श्रम, बढ़ते हुए नशे के प्रचलन की रोकथाम, यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही साइबर अपराध से बचने के बारे में भी बताया जाएगा. इसके अलावा मौताणा प्रथा पर रोकथाम, डायन प्रथा, यौन अपराधों जैसे मामलों में भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंःपूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर, झुकाया गया पार्टी का झंडा
बीट कांस्टेबल बनाएंगे व्हाट्सएप ग्रुप
पुलिस जनसम्पर्क के साथ ही बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगो का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएंगे और उसके माध्यम से लोगो के साथ आपसी जनसंवाद स्थापित किया जाएगा ताकि उस क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रम के बारे में पता चल सके.