डूंगरपुर.प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू की ओर से प्रदेश में निकाली गई 'म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान' जागरूकता रथयात्रा चार दिनों के भ्रमण बाद डूंगरपुर पंहुची. इस रथयात्रा के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाओ और नशामुक्ति का संदेश दिया गया.
रथयात्रा के डूंगरपुर पंहुचने पर यहां भव्य स्वागत किया गया. सुसज्जित रथ को शुक्रवार शाम ब्रह्मकुमारी डूंगरपूर की संचालिका विजयलक्ष्मी दीदी ने रवाना किया. रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल पहुंची. यहां रथयात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया.
ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की रथयात्रा पहुंची डूंगरपुर समारोह में सांसद कनकमल कटारा, विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, ब्रह्मकुमारी माउंट आबू से पूनम दीदी और उर्मिला दीदी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान एक नाटक के माध्यम से प्लास्टिक थैली के कारण होने वाले पर्यावरण को नुकसान के बारे में बताया गया और लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया.
पढ़ें: डूंगरपुर में सेवा सप्ताह के तहत भाजपा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
ब्रह्मकुमारी डूंगरपुर की संचालिका विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा कि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. इसके अलावा लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित भी किया गया और नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया. लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया है. बता दें कि ब्रह्मकुमारी माउंट आबू की ओर से 4 सितंबर को जयपुर से प्रदेश में एक साथ 6 रथयात्रा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकरता का संदेश दिया गया है.