राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पैंथर की दस्तक से महुड़ी गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत

डूंगरपुर के गेंजी-पाकरोन रोड पर महुड़ी गांव के पास गुरुवार को पैंथर की दहाड़ सुनाई दी. इसके बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है. वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पंहुच गई है और पैंथर पर नजर रखे हुए है.

Dungarpur news, fear among villagers, Entering Panther in Mahudi village
महुड़ी गांव में पैंथर घुसा

By

Published : May 22, 2020, 11:48 AM IST

डूंगरपुर. गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही जंगल में पानी की कमी के कारण अब वन्य जीव पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों की ओर दौड़ रहे हैं. गुरुवार को रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गैंजी से पाकरोण रोड पर महुड़ी गांव के पास पैंथर ने दस्तक दी. खेतों की ओर झाड़ियों के बीच एक पैंथर दुबका हुआ दिखाई दिया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.

महुड़ी गांव में पैंथर घुसा

पैंथर आने की सूचना के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए. गांव के लोगों ने हल्ला कर पैंथर को खेतों और पहाड़ियों की ओर भगाया. वहीं सूचना पर वन विभाग से एसीएफ प्रशांत गर्ग, रेंजर शंकर, लाल मीणा, वनपाल रविन्द्रसिंह, राजेश कोली, वनरक्षक हेमेंद्र सिंह, वासुदेव खांट, पिंटू यादव, अशोक देपात और दीपक नायक मौके पर पंहुचे.

यह भी पढ़ें-संकट...संकट...संकटः दो वक्त की रोटी के लिए तपती धूप में भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे मोची

पैंथर की मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र पर निगरानी शुरू कर दी है. वहीं पैंथर खेतों में बाजरे की फसल के बीच जाकर दुबक गया, जहां वनकर्मी निगरानी करते रहे. देर शाम तक पैंथर के वहीं पर दुबके होने के भी समाचार है. बता दें कि भीषण गर्मी के चलते वनखंडो में जलस्त्रोत सूखने लगे हैं, तो वन्य जीव अब पानी की तलाश में बाहर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details