डूंगरपुर. गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही जंगल में पानी की कमी के कारण अब वन्य जीव पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों की ओर दौड़ रहे हैं. गुरुवार को रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गैंजी से पाकरोण रोड पर महुड़ी गांव के पास पैंथर ने दस्तक दी. खेतों की ओर झाड़ियों के बीच एक पैंथर दुबका हुआ दिखाई दिया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.
पैंथर आने की सूचना के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए. गांव के लोगों ने हल्ला कर पैंथर को खेतों और पहाड़ियों की ओर भगाया. वहीं सूचना पर वन विभाग से एसीएफ प्रशांत गर्ग, रेंजर शंकर, लाल मीणा, वनपाल रविन्द्रसिंह, राजेश कोली, वनरक्षक हेमेंद्र सिंह, वासुदेव खांट, पिंटू यादव, अशोक देपात और दीपक नायक मौके पर पंहुचे.