डूंगरपुर. अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के अंतर्गत विद्युत कर्मियों ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही विद्युत कर्मियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. कार्मिकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने से शुक्रवार को श्रमिक संघ ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में विद्युत कार्मिक एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता को एवीवीएनएल प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा.