राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर-उदयपुर रेल लाइन पर गिरा बिजली का तार, रेल मार्ग प्रभावित...देर से पहुंचीं ट्रेनें - etv bharat rajasthan news

डूंगरपुर-उदयपुर रेलवे लाइन पर विद्यूतीकरण कार्य के कारण मंगलवार देर रात एक बिजली का तार टूटकर गिर गया. इस कारण कई ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

Electric wire fell on Dungarpur Udaipur rail line
Electric wire fell on Dungarpur Udaipur rail line

By

Published : Apr 5, 2023, 10:44 AM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर-उदयपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर रेल विद्युतीकरण कार्य के दौरान तार गिर जाने से डूंगरपुर-उदयपुर के बीच रेल मार्ग बाधित हो गया. रेल रूट बाधित होने के कारण कई ट्रेनें डेढ़ से ढाई घंटे तक देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं. इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे के विद्युत विभाग के स्टाफ ने तार ठीक किया जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका.

दरअसल उदयपुर-डूंगरपुर के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. मंगलवार की रात करीब 2 बजे कोटा-असारवा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद सेमारी के पास रेलवे ट्रैक पर एक विद्युत तार गिर गया. रेलवे ट्रैक पर तार गिरने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने जयपुर-असारवा ट्रेन और इंदौर-असारवा ट्रेन को जयसमंद में ही रोक दिया. इसके बाद रेलवे के अधिकारी और कार्मिक घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद तार हटाने का काम शुरू किया गया.

पढ़ें. पढ़ें.Rajasthan Vande Bharat: ट्रेन में वर्किंग को लेकर विवाद, अजमेर रेल मंडल कर्मियों ने जताई नाराजगी

डूंगरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर अशोक कुमार का कहना है कि रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में तार ढीले होने से गिरने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अज्ञात लोगों की ओर से तार काटे जाने की संभावना को लेकर भी जांच की जा रही है. इधर, रेल मार्ग बाधित होने से जयपुर-असारवा ट्रेन ढाई घंटे लेट होकर सुबह 7:30 बजे डूंगरपुर पहुंची. वही इंदौर-असारवा ट्रेन सवा घंटे लेट होकर 8:30 बजे डूंगरपुर स्टेशन पहुंची. दोनों ट्रेनों से अहमदाबाद जाने के लिए डूंगरपुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को घंटों गाड़ी का इंतजार करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details