डूंगरपुर. डूंगरपुर-उदयपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर रेल विद्युतीकरण कार्य के दौरान तार गिर जाने से डूंगरपुर-उदयपुर के बीच रेल मार्ग बाधित हो गया. रेल रूट बाधित होने के कारण कई ट्रेनें डेढ़ से ढाई घंटे तक देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं. इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे के विद्युत विभाग के स्टाफ ने तार ठीक किया जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका.
दरअसल उदयपुर-डूंगरपुर के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. मंगलवार की रात करीब 2 बजे कोटा-असारवा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद सेमारी के पास रेलवे ट्रैक पर एक विद्युत तार गिर गया. रेलवे ट्रैक पर तार गिरने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने जयपुर-असारवा ट्रेन और इंदौर-असारवा ट्रेन को जयसमंद में ही रोक दिया. इसके बाद रेलवे के अधिकारी और कार्मिक घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद तार हटाने का काम शुरू किया गया.