राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर की चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों के चुनाव, कई के सिर सजा जीत का सेहरा - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में शुक्रवार को चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव हुए, जिनके परिणाम देर शाम तक जारी हुए. नए उम्मीदवार को जीत मिली, वहीं जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया.

डूंगरपुर न्यूज, Dungarpur news
डूंगरपुर: गांवों की जनता ने चुनी अपनी नई सरकार

By

Published : Jan 18, 2020, 2:51 AM IST

डूंगरपुर.गांव की जनता ने अपनी नई सरकार चुन ली है. शुक्रवार को दिनभर मतदान के बाद देर रात तक चुनावों के परिणाम भी सामने आ गए. पहले चरण के तहत डूंगरपुर जिले की चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव हुए. देर शाम तक मतदान के बाद मतगणना शुरू हो गई और रोज शाम 7 बजे के बाद से एक-एक कर ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम भी सामने आने लगे.

डूंगरपुर: गांवों की जनता ने चुनी अपनी नई सरकार

गांव की जनता ने एक बार फिर कई सरपंचों के सिर पर जीत का सेहरा बांधा तो कई सरपंचों को जनता ने नकार दिया और इस बार नए उम्मीदवार को जीत मिली, वहीं जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें- अजमेरः अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए जागरूक नागरिक, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण के तहत डूंगरपुर जिले में चार पंचायत समिति डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा के 168 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन कई पंचायतो में मतदान बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइनें लगी होने के कारण देर रात मतदान चला.वहीं मतदान पूरा होने के बाद मतगणना भी शुरू कर दी गई. पहले वार्ड पंचों की मतगणना की गई और उनके परिणाम जारी किए गए. पंचायत के परिणाम को जानने देर रात तक लोग मतगणना केंद्रों के बाहर डटे रहे.

पढ़ें- 19 साल की युवती को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

रात की ठंड हवाओं और सर्दी के बावजूद लोगों में अपने गांव की सरकार को जानने का भारी उत्साह नजर आया. शाम 7 बजकर 15 मिनिट पर जिले के सागवाड़ा पंचायत समिति के बरबोदनिया और काहेला ग्राम पंचायत का परिणाम सामने आया. जिसके बाद एक-एक कर वार्ड पंचों और फिर सरपंचों के नतीजे सामने आते गए, तो प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों ने भी जीत का जश्न मनाया. आधी रात तक जिले के सभी 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई.

उपसरपंच के चुनाव कल

सरपंच और वार्ड पंच के बाद अब 18 जनवरी शनिवार को उपसरपंच के चुनाव होंगे, जिसमें सरपंच और वार्ड पंच मिलकर उपसरपंच का चुनाव करेंगे. उपसरपंच पद के लिए शनिवार सुबह नामांकन होगा, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और वापसी होगी. कई पंचायतों में उपसरपंच के निर्विरोध निर्वाचन की भी संभावना है, लेकिन जहां एक से ज्यादा उम्मीदवार के होने पर वहां मतदान होगा, जिसके बाद उपसरपंच की मतगणना के साथ परिणाम घोषित किया जाएगा.

किस पंचायत से कौन बना सरपंच
1. बरबोदनिया- महेंद्र चरपोटा
2. काहेला- सुमित्रा देवी
3. भटवाड़ा- देवशंकर ननोमा
4. गड़ा जुमझी- जयंतीलाल डिंडोर
5. गामड़ी देवकी- अशोक खाट
6. ठाकरडा- दिनेश डिंडोर
7. पगारा- मुकेश अहारी
8. गेड़- बदी देवी
9. सरोदा- पन्नालाल डोडिया
10. कनबा- लक्ष्मी देवी
11. टामटिया- मुन्नी देवी
12. गुमानपुरा- राजेन्द्र कोटेड
13. नंदोड़- गीता अहारी
14. सिथल- गोवर्धन लाल डामोर
15. भासोर- मानजी परमार
16. ओड- लोकेश
17. सीमलवाड़ा- विजयपाल डोडियार
18. घोटाद- प्रकाश डिंडोर
19. गामड़ा- कुसुम परमार
20. करियाना- कांतिलाल परमार
21. बड़गामा- आजाद कलासुआ
22. माडा- लक्ष्मण कोटेड
23. गोकुलपुरा- जेल्पा डिंडोर
24. वरदा- फूलवंती
25. बिलपन- नंदू देवी
26. पादरड़ी बड़ी- लीला देवी
27. बलवाड़ा- नानु गरासिया
28. गडा मोरिया- नाथूलाल कटारा
29. झाखरी- लक्ष्मी देवी
30. कराडा- बबली देवी
31. सूजा तलाई- रतनदेवी
32. खेड़ा कच्छवासा- तुलसी देवी
33. जालुकुआं- सविता देवी
34. घुघरा- हेमा देवी डोडियार
35. वगेरी- नंदलाल डामोर
36. सिदडी खेरवाड़ा- गोदावरी परमार
37. काकरादरा- ईश्वर कोटेड
38. सुरपुर- नर्वदा देवी
39. महीपालपूरा - नीलम देवी
40. फावटा- रूपलाल परमार
41. रास्ता- संजय कलासुआ
42. माथुगामड़ा खास- दुर्गा देवी
43. भाटपुर- प्रकाश कटारा
44. सरथुना- जीवी देवी
45. सकारसी- जसोदा मालिवाड
46. चाड़ोली- रमेश भगोरा
47. धंबोला- जमना देवी
48. देवल खास- कमलेश मनात
49. बैण- मनोज भगोरा
50. सतीरामपुर- कांतिलाल मनात
51. आमझरा- नानालाल भगोरा
52. करहल माता- शंकरलाल अहारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details