राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पंचायतीराज चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, RO और ARO का प्रशिक्षण आयोजित - Rajasthan News

डूंगरपुर में सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर आरओ और एआरओ को प्रशिक्षित किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

Dungarpur News, पंचायतीराज चुनाव, अधिकारियों का प्रशिक्षण
डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

By

Published : Nov 2, 2020, 5:33 PM IST

डूंगरपुर. जिले में निर्वाचन विभाग पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें नामांकन से लेकर जांच करने तक की जानकारी दी गई.

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

पढ़ें:गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर आरओ और एआरओ को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षक रमेशचंद्र जोशी ने निर्वाचन विभाग की ओर से आई गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के नाम निर्देशन-पत्र, आवेदन प्राप्त करना, आवेदनों की जांच, अयोग्यता निर्धारण, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के लिए भीलवाड़ा तैयार, सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों पर इस्तेमाल की जाएगी दवा

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि निर्वाचन लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन विभाग की गाइडलाइंस की प्रतिलिपि दी गई और उन्हीं निर्देशों के अनुसार नामांकन प्रकिया को पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details