राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 2 परिवारों के विवाद के बीच बुजुर्ग महिला की मौत, हत्या के आरोप - Controversy

रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मानातलाई गांव में दो परिवारों में हुए विवाद के बीच एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए.

विवाद  हत्या का आरोप  दो परिवार में विवाद  क्राइम न्यूज  Crime news  Dispute in two families  charged with murder  Controversy  Dungarpur News
विवाद के बीच बुजुर्ग महिला की मौत

By

Published : May 18, 2021, 9:14 PM IST

डूंगरपुर.रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मानातलाई गांव में दो परिवारों में हुए विवाद के बीच एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए. इस पर पुलिस ने निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया, मानातलाई गांव में जीवा अहारी और पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार लखमा के बीच घर के पीछे वाली जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को जीवा अहारी का पोता विवादित जमीन पर लगे नीम के पेड़ से पत्ते तोड़ रहा था. इस दौरान लखमा के पुत्र थावरा, जीवा, मोहन और कालू आए तथा उसे भगा दिया. इसके बाद जीवा की पत्नी नानी अहारी घर से बाहर निकली और जीवा के चारों पुत्रों से उसका विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर: सिवाना में महिला ने की आत्महत्या, बेटे की 24 मई को है शादी

इस दौरान अज्ञात कारणों से नानी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिस पर सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने घटना के बारे में बताते हुए हत्या की आशंका जताई. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के परिजनों ने लखमा के चार पुत्रों पर नानी के साथ मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details