डूंगरपुर.रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मानातलाई गांव में दो परिवारों में हुए विवाद के बीच एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए. इस पर पुलिस ने निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया, मानातलाई गांव में जीवा अहारी और पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार लखमा के बीच घर के पीछे वाली जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को जीवा अहारी का पोता विवादित जमीन पर लगे नीम के पेड़ से पत्ते तोड़ रहा था. इस दौरान लखमा के पुत्र थावरा, जीवा, मोहन और कालू आए तथा उसे भगा दिया. इसके बाद जीवा की पत्नी नानी अहारी घर से बाहर निकली और जीवा के चारों पुत्रों से उसका विवाद हो गया.