राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur Crime News : बेटे की हत्या के शक में बुजुर्ग की पत्थरों से पीटकर हत्या मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार - ETV bharat rajasthan news

डूंगरपुर जिले में बेटे की हत्या के शक में बुजुर्ग की लट्ठ, पत्थरों से मारपीट कर हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested 7 accused) कर लिया है.

Elderly murdered with stones on suspicion of son murder
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 25, 2022, 10:37 PM IST

डूंगरपुर. बेटे की हत्या के शक में बुजुर्ग की लट्ठ, पत्थरों से मारपीट कर हत्या की वारदात का सागवाड़ा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के 7 आरोपियों (Police arrested 7 accused) को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 21 अप्रैल की शाम के समय वारदात हुई थी. शारदा पत्नी रविया खांट निवासी घोटाद फला हड़मतिया ने केस दर्ज करवाया था. इस दिन शारदा के देवर स्व मोहन खांट की बेटी रमिला की शादी हुई थी. बारात रवाना होने के बाद कई लोगों ने मिलकर उसके घर पर हमला कर दिया. गांव के ही शंकर पुत्र बदिया मुनिया के बेटे सुनील की डेढ़ साल पहले हत्या के शक में लट्ठ, पत्थर लेकर हमालवारों ने जमकर तोड़फोड़ की. दुल्हन को दहेज में दिए सामान समेत घर में जमकर तोड़फोड़ की.

पढ़े:Murder in korba: खेल-खेल में चिढ़ाता था मासूम तो नाबालिग ने ईंट से कूंचकर कर दी हत्या

हमलावरों ने रविया खांट से मारपीट की. गंभीर घायल रविया की दूसरे दिन 22 अप्रैल को उदयपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वारदात को लेकर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी शंकर पुत्र बदिया मुनिया मीणा निवासी घोटाद, विनोद पुत्र शंकर मुनिया, होमजी पुत्र मोगा खांट, शिवा उर्फ शिवराम पुत्र मोगा खांट, राहुल पुत्र होमजी खांट, धनेश्वर पुत्र मोगा खांट, ईश्वर पुत्र खातरा डिंडोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों को 26 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details