डूंगरपुर. बेटे की हत्या के शक में बुजुर्ग की लट्ठ, पत्थरों से मारपीट कर हत्या की वारदात का सागवाड़ा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के 7 आरोपियों (Police arrested 7 accused) को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 21 अप्रैल की शाम के समय वारदात हुई थी. शारदा पत्नी रविया खांट निवासी घोटाद फला हड़मतिया ने केस दर्ज करवाया था. इस दिन शारदा के देवर स्व मोहन खांट की बेटी रमिला की शादी हुई थी. बारात रवाना होने के बाद कई लोगों ने मिलकर उसके घर पर हमला कर दिया. गांव के ही शंकर पुत्र बदिया मुनिया के बेटे सुनील की डेढ़ साल पहले हत्या के शक में लट्ठ, पत्थर लेकर हमालवारों ने जमकर तोड़फोड़ की. दुल्हन को दहेज में दिए सामान समेत घर में जमकर तोड़फोड़ की.