डूंगरपुर. कोरोना वायरस की फैलती महामारी के खिलाफ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर रहा. सुबह से डूंगरपुर शहर सहित जिले भर में बाजार बंद रहे तो वहीं जनता ने भी समर्थन देते हुए घरो में ही रहे. वहीं, शाम 5 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर निकल कर तालियां, ढोल, शंख बजाकर अभिवादन किया और आतिशबाजी भी की.
कोरोना वायरस की महामारी से बचने लोग रविवार को स्वस्फूर्त घरों में कैद हो गए, जिस कारण डूंगरपूर शहर से लेकर गांव, कस्बे और मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा. बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने अपना समर्थन दिया.
वहीं बंद को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस भी निगरानी रखे हुए है. शहर में जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे. दिनभर से घरों में कैद लोग शाम 5 बजते ही पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान के तहत बाहर निकले और तालियां, थाली, शंख, घंटियां बजाते हुए अभिवादन किया.