डूंगरपुर. मां जगदंबे के आराधना महापर्व चैत्र नवरात्रि के 9 दिवसीय अनुष्ठानों पर कोरोना वायरस की माहामारी का असर देखा जा रहा है. माता के दरबार में हर साल नवरात्रि पर होने वाले अनुष्ठान रद्द कर दिए गए है. अब केवल पुजारी ही 9 दिनों तक माता की आराधना और पूजा करेंगे. वहीं श्रद्धालु अपने घरों पर रहकर ही देवी माता की पूजा करते हुए सर्वमंगल की कामना करेंगे.
चैत्र नवरात्रि पर हर साल शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा के मंदिरों, शक्तिपीठों और धामों पर घट स्थापना की जाती है. इस नौ दिवसीय अनुष्ठानों की धूमधाम रहती है. मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस की माहामारी के चलते मंदिर सुने है. वहीं लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर व्यवस्थापकों ने भी चैत्र नवरात्रि के बड़े कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. इस बार केवल मंदिर के पुजारी या पंडित की ओर से ही घट स्थापना करते हुए पूजा की जा रही है. मंदिरों में श्रद्धालुओं पर रोक रहेगी. मंदिर व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं को पहले ही कोरोना वायरस की माहामारी के चलते मंदिरों में नहीं आने की अपील की है.
यह भी पढ़ें.बसंत नवरात्र की शुरुआत, जानिए घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त