डूंगरपुर.जिले के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता और उनके समधी के निवास पर शुक्रवार रात एक बजे तक ईडी की छापेमारी चली. इस दौरान ईडी की दो अलग-अलग टीमों ने कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके समधी अशोक जैन के यहां आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में मिले इनपुट और सबूतों के आधार पर छानबीन व पूछताछ की. वहीं, उसके बाद ईडी की टीम वहां से रवाना हो गई.
दरअसल, ईडी की दो अलग-अलग टीमें 7 से 8 गाड़ियों में शुक्रवार सुबह होते ही सागवाड़ा पहुंची थी. ईडी की एक टीम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर पर रेड मारी. जबकि दूसरी टीम ने पुनर्वास कॉलोनी स्थित उनके समधी अशोक जैन के घर पर छापेमारी की. इधर, शुक्रवार को दिनभर ईडी ने आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में आरोपी भूपेंद्र सारण से रिमांड के दौरान मिले इनपुट और सबूतों के आधार पर दोनों के घरों में छानबीन की. साथ ही इस दौरान दोनों से पूछताछ भी की गई.