डूंगरपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा और इस दिन निर्वाचन विभाग की ओर से ई-मतदाता पहचान पत्र की लॉचिंग भी की जाएगी. इसके तहत नए युवा वोटर्स का ई मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा. बता दें कि डूंगरपुर जिले में 44 हजार नए युवा मतदाता जुड़े है.
निर्वाचन विभाग की ओर से ई-मतदाता पहचान पत्र की लॉचिंग 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन की जाएगी. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की ओर से जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों की बैठक ली गई.
डूंगरपुर में 25 जनवरी को होगी ई-मतदाता पहचान पत्र की होगी लॉचिंग कलेक्टर ओला ने बताया कि मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर दो चरणों में ई मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को सतत जागरूक कर ई मतदाता पत्र बनवाए जाएंगे, जिसके तहत राष्ट्रीय निर्वाचन और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रथम चरण में 25 जनवरी को ई मतदाता पहचान पत्र की लॉचिंग की जाएगी.
पढ़ें-डूंगरपुर: ग्राम पंचायतों में तालेबंदी से कामकाज प्रभावित, वित्तीय अधिकार की मांग पर अड़े सरपंच
इसके तहत ऐसे युवा मतदाता जिनके नाम पहली बार जुड़े है और उनके मोबाइल नंबर यूनिक है उनका चयन किया गया है. ऐसे युवा मतदाता अपने मोबाइल से ही ई मतदाता पहचान पत्र को बना सकेंगे. इसके बाद युवा वोटर्स इसी डिजिटल ई मतदान पहचान पत्र का उपयोग अपने परिचय पत्र के रूप में कर सकेंगे जो सभी जगह मान्य होगा. कलेक्टर ने ये भी बताया की ई मतदाता पहचान पत्र में क्यूआर कोड भी रहेगा, जिससे उसकी पहचान आसान रहेगी. इसके बाद दूसरे चरण में 1 फरवरी से सभी मतदाताओ को ई मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन करना होगा.