डूंगरपुर.जिले के रामसागड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रामसागड़ा थानाधिकारी बाबुलाल डामोर ने बताया कि शरम गांव निवासी लालशंकर आमलिया (25) मंगलवार को दुकान से सामान लेने के लिए निकला था. देर रात तक वह वापस अपने घर नहीं लौटा, जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान घर से करीब एक किलोमीटर दूर लालशंकर का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. घटना से सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए.