- डूंगरपुर-एनएच 8 पर तनाव का मामला
- जिले में धारा 144 लागू
- कलेक्टर कानाराम ने जारी किए आदेश
डूंगरपुर उपद्रव Update : हाइवे पर 22 घंटे से तनाव, धौलपुर से एसटीएफ की टुकड़ी के रवाना होने की सूचना - शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
15:28 September 25
डूंगरपुरः जिले में धारा 144 लागू, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
15:19 September 25
एनएच 8 पर उपद्रव का मामलाः हाइवे पर 22 घंटे से तनाव, धौलपुर से एसटीएफ की टुकड़ी के रवाना होने की सूचना
- एनएच 8 पर उपद्रव का मामला
- हाइवे पर 22 घंटे से तनाव
- हालात नही आ रहे काबू में
- इधर धौलपुर से एसटीएफ की टुकड़ी के रवाना होने की सूचना
- 70 करीब एसटीएफ के जवान हुए रवाना
- इधर उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे तक पंहुचे
- खेरवाड़ा कस्बे में बाजार हुआ बंद
- आगे पुलिस कर्मी ओर पीछे उपद्रवी पथराव कर रहे
15:14 September 25
एनएच 8 पर उपद्रव का मामलाः आईजी रेंज उदयपुर विनीता ठाकुर पहुंची मौके पर
- एनएच 8 पर उपद्रव का मामला
- आईजी रेंज उदयपुर विनीता ठाकुर पहुंची मौके पर
- अब आईजी ने संभाला मोर्चा
- पुलिस बल के साथ उपद्रवियों को खदेडा
- पुलिस ने वापस मोतली मोड़ पुलिया तक पंहुची
- पहाड़ियों और खेतों से उपद्रवी कर रहे है पथराव
- हाइवे पर भारी तनाव का माहौल
- 22 घंटे से जाम है नेशनल हाइवे 8 जाम
12:57 September 25
सीएम गहलोत का ट्वीट
डूंगरपुर में उपद्रव एवं हिंसक प्रदर्शन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विरोध करने के संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल हो,शांतिपूर्ण प्रदर्शन हों लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. प्रदर्शनकारियों से मेरी अपील है कृपया शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
12:56 September 25
एनएच 8 पर उपद्रव के मामला
- एनएच 8 पर उपद्रव के मामला
- उपद्रवियों ने हाइवे पर भुवाली स्थित पेट्रोल पंप के पास टायरों में लगाई आग
- पेट्रोल पंप पर पथराव कर जमकर की तोड़फोड़
- पेट्रोल पंप से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट की आ रही है सूचना
- पुलिस मोतली मोड़ पर ही संभाले हुए है मोर्चा
- उपद्रवी हाइवे पर जमकर मचा रहे उत्पात
- पिछले 21 घंटे से एनएच 8 जाम है
12:22 September 25
डूंगरपुर
- एनएच 8 पर उपद्रव का मामला
- उपद्रवियों से बातचीत के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्रतिनिधि मंडल
- पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा के नेतृत्व में पूर्व प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल करेगा वार्ता
- प्रतिनिधि मंडल उपद्रवियों से वार्ता के लिए कांकरी डूंगरी के लिए हुआ रवाना
- एसपी जय यादव के नेतृत्व में पुलिस ने मोतली मोड़ पुलिया पर संभाला मोर्चा
- पिछले 20 घंटो से एनएच 8 पर लगा हुआ है जाम
12:03 September 25
डूंगरपुर अपडेट
- एनएच 8 पर उपद्रव का मामला
- उपद्रवियों नही आ रहे नियंत्रण में
- भुवाली पेट्रोल पंप पर उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
- इधर उदयपुर जिले का पुलिस जाब्ता मौके से रवाना
- बिना बताए हो गया रवाना
- डूंगरपुर पुलिस ने संभाल रखा है मोर्चा
10:10 September 25
डूंगरपुर अपडेट
- डूंगरपुर-एनएच 8 पर उपद्रव का मामला
- डूंगरियो से फिर हाइवे पर उतरे उपद्रवी
- पुलिस पर फिर से किया पथराव
- पुलिस जाब्ते ने फायर किए आंसू गैस व रबर की गोलियां
- उपद्रवियों को काबू करने का किया जा रहा प्रयास