डूंगरपुर. स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण एवं सुंदरता के कार्यों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर अवॉर्ड पाने वाला डूंगरपुर शहर जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए फिर सम्मानित होगा. स्वच्छता के राजस्थान ब्रांड एंबेसडर और निवर्तमान सभापति केके गुप्ता का जल संरक्षण में सराहनीय कार्य करने पर एशिया महाद्वीप की जल संस्था वॉटर डाइजेस्ट कंपनी सम्मान करेगी.
बता दें कि कार्यक्रम में देश सहित एशिया के 45 लोगों का सम्मान किया जाएगा. संस्था द्वारा इस माह के अंत तक एक वर्चुअल कार्यक्रम किया जाना है, जिनमें देश सहित एशिया के 45 लोगों का सम्मान किया जाएगा. इनमें संस्था, स्कूल और कंपनी के उन लोगों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने जल संरक्षण और जल संचय में बेहतरीन कार्य किया है.
यह भी पढ़ें:भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले
एडवांस वॉटर डाइजेस्ट कंपनी ने अवॉर्ड तो कूरियर से भिजवाया है और जल्द ही डूंगरपुर के जल संचय के कार्यों की डॉक्यूमेंट्री और निवर्तमान सभापति का संदेश वर्चुअल कार्यक्रम में प्रस्तुत कर सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान का श्रेय निवर्तमान सभापति केके गुप्ता ने शहरवासियों को दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले निवर्तमान सभापति को जल संरक्षण हेतु केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वॉटर हीरोज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. निवर्तमान सभापति ने शहर में जल संरक्षण को लेकर कई कार्य किए हैं और इससे प्रभावित होकर पिछले दिनों दिल्ली के जलदाय मंत्री सत्येंद्र जैन इंजीनियरों की टीम के साथ डूंगरपुर पहुंचे थे और डूंगरपुर के जल संरक्षण के कार्यो को दिल्ली में लागू करने की बात कही थी.