डूंगरपुर.बार एसोसिएशन डूंगरपुर के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में सोमवार शाम 3 बजे से मतगणना शुरू होगी और इसके बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. बार एसोसिएशन डूंगरपुर के अध्यक्ष पद के लिए सुरेश गांधी और हितेंद्र पटेल के बीच मुकाबला है. वहीं सचिव पद के लिए पुष्कर चौबीसा और शैलेश भंडारी के बीच टक्कर देखी जा रही है.
इसके लिए सोमवार सुबह 10 बजे से बार एसोसिएशन सभागार में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. बार एसोसिएशन डूंगरपुर में कुल 175 मतदाता अधिवक्ता है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव अधिकारी मनीष पटेल, प्रकाश चंद्र परमार, सईद जमान पठान के सानिध्य में मतदान चल रहा है. कोर्ट परिसर में प्रत्याशी अधिवक्ताओं से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते देखे गए. वहीं चुनाव को लेकर बार सदस्यों में भी रुचि दिखाई दे रही है.