राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन : उत्पात जारी, 7 ट्रकों को लूटकर लगाई आग, एक होटल को भी लूटा - डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन

डूंगरपुर में NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी है. इसको रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है. पथराव और लूटपाट करते हुए उपद्रवी और भी उग्र होते जा रहे हैं. बीती दो रातों से हाईवे पर कब्जा जमाए बैठे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने अब लूट-पाट मचाना भी शुरू कर दिया है.

डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन
डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन

By

Published : Sep 26, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:16 AM IST

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में खाली रहे सामान्य पदों को एसटी से भरवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी लगातार उग्र और हिंसक होते जा रहे हैं. अभी भी उपद्रवी बिछीवाड़ा नेशनल हाईवे पर पिछले दो दिनों से डटे हुए हैं. और छुप-छुपकर पुलिस पर पत्थर बरसा रहे हैं. वहीं पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लगातार टीयर गैस और रबर की गोलियों से फायरिंग कर रही है.

डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन

मचा रहे हैं लूटपाट

शुक्रवार के दिन जहां प्रदर्शनकारियों ने भुवाली में एक पेट्रोल पम्प को लूट लिया था. वहीं, शनिवार की सुबह एक हाईवे होटल पर कब्जा जमाते हुए वहां रसद सामग्री और कैश लूट लिया. वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने जाम में फंसे सात ट्रकों को भी लूटकर उसमें आग लगा दी.

पुलिस नजर आ रही लाचार

इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो चुके हैं. लेकिन पुलिस प्रदर्शनकारियों के आगे लाचार नजर आ रही है. शुक्रवार को पुलिस एकबार हाईवे खाली कराने में सफल रही थी. लेकिन कुछ ही घंटो बाद बड़ी संख्या में आए प्रदर्शनकारियों ने फिर से पत्थरबाजी करते हुए पुलिस को भागने पर मजबूर कर दिया. यह स्थिति तब है जब उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जैसे तीन जिलों की पुलिस वहां तैनात है. प्रदर्शनकारी खेतों और डूंगरी के पीछे छुपकर पुलिस को निशाना बना रहे हैं.

पढ़ें:डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी

जयपुर ग्रामीण एसपी संभालेंगे मोर्चा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन जिलों की पुलिस जब प्रदर्शनकारियों से निपटने में विफल रही है, ऐसी स्थिति में जयपुर ग्रामीण एसपी पद पर तैनात शंकर दत्त शर्मा को वहां की जिम्मेदारी दी गई है. शंकर दत्त शर्मा कई साल तक डूंगरपुर में एसपी रह चुके हैं. और यहां के कई प्रदर्शनों को अच्छे से हैंडल कर चुके हैं. उन्हें डूंगरपुर के आदिवासी इलाकों की पूरी जानकारी भी है.

आंदोलनकारियों की बैठक आज

आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधी मंडल से डूंगरपुर के सभी विधायक, बीटीपी के विधायक, जनजाति अर्जुन बामणिया उदयपुर में वार्ता करेंगे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा, कांग्रेस के जनजाति विधायक भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक उदयपुर में रखी गई है, जिसमें समाधान निकाले जाने की संभावना है.

क्या है मामला

दरअसल, शिक्षक भर्ती- 2018 में सामान्य वर्ग की खाली रही 1167 पदों पर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. मांग को लेकर 7 सितंबर से अभ्यर्थी हाईवे पर काकरी डूंगरी में पड़ाव डाले हुए थे और गुरुवार को उन्होंने हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया और कई वाहन फूंक दिए.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details