डूंगरपुर. पिछले 3 दिनों से नेशनल हाईवे 8 पर एसटी अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. हर गुजरते दिन के साथ प्रदर्शन और ज्यादा उग्र और हिंसक होता जा रहा है. प्रदर्शनकारी शहर के आसपास के गांवों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं. आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर फेंक रहे हैं. जिससे परेशान होकर सर्व समाज के लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना विरोध जताया और सुरक्षा की मांग की.
सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर उनके होटल, दुकानों और घरों में आगजनी करने का आरोप लगाया है पढ़ें:डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, फायरिंग में 1 युवक की मौत, 2 घायल
सर्व समाज के लोगों ने कलेक्टर और एसपी से प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि एसटी प्रदर्शनकारी दूसरी जाति के लोगों को प्रदर्शन की आड़ में निशाना बना रहे हैं. उनके घर जला रहे हैं. होटल, दुकानों और वाहनों में आग लगा रहे हैं. लोगों का गुस्सा पुलिस के रवैये को लेकर भी है. सर्व समाज के लोगों ने कहा कि जहां पुलिस को उनकी मदद करनी चाहिए, सुरक्षा करनी चाहिए. वहां पुलिस खुद अपने आप को नहीं बचा पा रही है. पुलिस प्रदर्शनकारियों की हिंसा की मूक दर्शक बनी हुई है.
शनिवार को फायरिंग में एक युवक की मौत
उग्र प्रदर्शन के बीच खेरवाड़ा में फायरिंग की भी सूचना है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर-उदयपुर की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि न्यायोचित मांगों पर विचार के लिए सरकार हर समय तैयार है. वहीं स्थिति को नियंत्रण को रखने तथा कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस महानिदेशक लाठर, पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एम.एन. दिनेश सहित अन्य अधिकारियों को रात्रि में ही हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर भेजा गया है.